India Nepal सीमा विवाद को Actress Manisha Koirala ने किया सपोर्ट, Social Media पर हुई Troll!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 21, 2020 19:27 IST2020-05-21T19:27:07+5:302020-05-21T19:27:07+5:30
नेपाल और भारत के रिश्ते में दरार पड़ती दिख रही है। नेपाल ने जल्द ही अपना नया मैप जारी करने का फैसला लिया है। सोमवार (18 मई) को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक के दौरान नेपाल के नए मैप को मंजूरी मिल गई है। इसके मुताबिक, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल में हैं। जबकि ये भारत के कब्जे वाले इलाके हैं। ये इलाके भारत-नेपाल की सीमा पर विवादित क्षेत्र है। भारत-नेपाल के इस विवाद के बीच एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का #ManishaKoirala#Lipulekh#IndiaNepalBorder रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि मनीषा नेपाल से ताल्लुक रखती हैं। मनीषा ने भी इस प्रकरण पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है। मनीषा ने ट्वीट करके नेपाल का सपोर्ट किया है। मनीषा के इस ट्वीट को लेकर भारतीय काफी भड़क उठे हैं और कई सारे ट्वीट करके उन्हें ट्रोल (Troll) कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने उन्हें गद्दार तक करार दे दिया है। एक यूजर ने लिखा, गद्दार! गलती काजोल की है, इसको 'गुप्त' में निपटा दिया होता तो आज हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता।इतने सारे मौके मिले थे 3 घंटे में सब बर्बाद कर दिया।

















