googleNewsNext

विराट और अनुष्का की शादी से इसलिए नाराज हैं उनके करीबी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 17:15 IST2017-12-24T17:06:17+5:302017-12-24T17:15:14+5:30

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी है। दोनों ...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी है। दोनों ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत ड्रेसेज पहनी थीं। शादी के साथ ही दोनों की खूबसूरत ड्रेसेस भी काफी चर्चा में रही थीं। शादी में विराट और अनुष्का की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी और खींच कर रखा था। सोशल मीडिया पर भी दोनों की ड्रेसेस की खूब तारीफ की गयी पर जहां एक तरफ सभी उनकी ड्रेस ही तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी और अनुष्का के एक करीबी दोस्त उनसे नाराज हैं।

उनके यह नाराज दोस्त और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबके पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं। अनुष्का ने अपनी शादी के सभी फंक्शन की ड्रेसेस को डिजाइन करने के लिए सब्यसाची को चुना था, जिसकी वजह से मनीष अनुष्का से नाराज है ।जब मनीष को पता चला कि सब्यसाची अनुष्का का वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर रहीं हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगा। मनीष और उनके करीबियों को यही उम्मीद थी कि शादी के आउटफिट का ऑर्डर उन्हें मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह आर्डर सब्यसाची के खाते में चला गया |

टॅग्स :विराट अनुष्का वेडिंगविराट अनुष्का रिसेप्शनVirat Anushka WeddingVirat Anushka Reception