googleNewsNext

सुसाइड से पहले कुशल पंजाबी ने शेयर की थी ये तस्वीरें, आपको कर देंगी इमोशनल

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 27, 2019 20:54 IST2019-12-27T20:54:00+5:302019-12-27T20:54:00+5:30

 

टीवी एक्‍टर कुशल पंजाबी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरा टीवी जगत और फैन्‍स सदमे में हैं। लेकिन जब हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली तो देखा कि वे अपनी लाइफ में बेहद खुश थे। अपने बेटे से खूब प्यार करते थे। साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे। इन फोटोज और वीडियोज को देखकर ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि इतना फिट और हैप्पी एक्टर सुसाइड भी कर सकता है। कुशल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और डांसर के तौर पर की थी।

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news