googleNewsNext

जानिए किस कारण के चाहते शाहिद ने पद्मावत की सक्सेस पार्टी में जाने से मना कर दिया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 22, 2018 17:01 IST2018-02-22T17:01:09+5:302018-02-22T17:01:30+5:30

संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावत ने दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई कर ली है। अके...

संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावत ने दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई कर ली है। अकेले भारत में ही फिल्म का बिजनेस 250 करोड़ तक रहा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर बिज़नेस करने वाली पदमावत के मेकर्स इस कामयाबी को सेलीब्रेट करने के लिए एक ग्रांड पार्टी रखने वाले हैं।स पार्टी में फिल्म के अंदर रानी पदमावती का रोल प्ले करने वाली दीपिका और सुल्तान उलाउद्दीन खिजली का करिदार निभाने वाले रनवीर सिंह के अलावा दूसरे स्टार्स भी शामिल होंगे लेकिन पदमावत के इस ग्रैन्ड सक्सेस कोई नहीं होगा तो वो हैं शाहिद कपूर। पदमावत के मेकर्स ने जब शाहिद को पार्टी में आने के लिए कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने अपने बिज़ी शेड्यूल का बहाना बनाकर वहां आने से मना कर दिया.. सब जानते हैं कि शाहिद कपूर बहाना बना रहे हैं। वो पार्टी में सिर्फ और सिर्फ रनवीर सिंह की वजह से नहीं आ रहे हैं दरअसल खिजली रनवीर सिंह और राजा रवल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर के बीच पदमावत की शूटिंग के दौरान से ही टेंशन चल रही है।बॉलीवुड में सबके साथ फ्रेन्डली रहने वाले रनवीर सिंह से शाहिद को हो गई है बिग प्रॉब्लम। शायद यही वजह है कि शाहिद कपूर अपनी ही फिल्म की ग्रैन्ड सक्सेस पार्टी को नहीं करना चाहते हैं अटेन्ड |

टॅग्स :पद्मावतीpadmawati