भाई की हत्या के आरोप में arrest हुई Kannada Actress Shanaya Katwe, टुकड़े करके फेंक दी थी बॉडी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2021 14:55 IST2021-04-27T14:54:58+5:302021-04-27T14:55:12+5:30
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। प्यार में रोड़ा बनने पर एक्ट्रेस ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या करा दी. पुलिस ने पीड़ित का शव कई टुकड़ों में बरामद किया है. घटना कर्नाटक के हुबली जिले की है. जहां पुलिस ने मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे को गिरफ्तार किया है. शनाया पर अपने ही भाई की हत्या कराने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में शनाया के प्रेमी नियाज अहमद को भी गिरफ्तार किया है.

















