googleNewsNext

कंगना रनौत ने टूटा हुआ ऑफिस देखकर हुई इमोशन, Tweet कर लिखा- हर हर महादेव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2020 20:47 IST2020-09-10T20:47:34+5:302020-09-10T20:47:34+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज यानी 10 सितंबर को को मुंबई के पाली हिल स्थित अपने दफ्तर का मुआयना करने पहुंचीं। बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ और नुकसान को देखने के लिए कंगना अपनी बहन और मैनेजर के साथ वहां गई थीं। दफ्तर की हालत इतनी खराब थी कि कंगना को मलबा लांघकर ऑफिस के अंदर जाना पड़ा। 48 करोड़ के बने इस शानदार दफ्तर के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने बुधवार को गिरा दिया था। #KanganRanautOffice#KanganaHouseSecurity#MumbaiPolice

टॅग्स :कंगना रनौतKangana Ranaut