googleNewsNext

वाजिद खान की पत्नी के आरोपों पर कंगना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल

By गुणातीत ओझा | Updated: November 29, 2020 20:25 IST2020-11-29T20:23:24+5:302020-11-29T20:25:55+5:30

Highlightsदिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया जबरी धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने का आरोप।वाजिद खान की पत्नी के सपोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी से किया सवाल।

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान (Wajid Khan) का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था। अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख कर कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना है कि वो अपने पति के निधन की पीड़ा से अभी बाहर निकल नहीं पाई हैं। लेकिन दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है।

टॅग्स :कंगना रनौतवाजिदनरेंद्र मोदीKangana RanautWajid KhanNarendra Modi