googleNewsNext

Kanchana 3 फेम ऐक्ट्रेस Alexander Djavi की मौत, Goa में मिली लाश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2021 16:28 IST2021-08-24T16:27:56+5:302021-08-24T16:28:37+5:30

 

तमिल फिल्म कंचना 3 में नजर आईं 24 वर्षीय रुसी एक्ट्रेस एलेक्जेंडर जावी की मौत हो गई है. एलेक्जेंड्रा जावी 20 अगस्त, शुक्रवार के दिन को गोवा स्तिथ्त अपने घर में मृत पाई गई हैं। ऐक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस अपार्टमेंट में रहती थीं। हालांकि गोवा पुलिस को यह संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने कहा कि एलेक्जेंड्रा कुछ दिनों से दिमागी रूप से परेशान थी और उनकी दवा भी चल रही थी

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड अभिनेत्रीbollywood newsbollywood actress