Dheeme Dheeme Song: 'पति पत्नी और वो' का पहला गाना रिलीज़
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2019 20:34 IST2019-11-11T20:28:58+5:302019-11-11T20:34:54+5:30
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का पहला गाना 'धीमे धीमे' youtube पर रिलीज़ हो गया है. पति, पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को ज़बरदस्त रेस्पोंस मिला रहा है. इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. ये फिल्म फिल्म 1978 में आई फिल्म BR Chopra की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है.

















