दीपिका-अनुष्का या सोनम, कौन सी दुल्हन आपको सबसे ज्यादा आई पसंद?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2018 17:32 IST2018-11-16T17:32:45+5:302018-11-16T17:32:45+5:30
वैसे तो तीनों ब्राइड अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं पर अब सोशल मीडिया पर तेजी से इन तीनों ब्राइड का कंप्येर किया जा रहा है। जहां एक तरफ लोग दीपिका की तारीफ कर रहे हैं वही दूसरी तरफ अनुष्का को ब्राइड के रूप में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

















