सलमान खान के हाथ के ब्रेसलेट की सच्चाई जानने के लिए देखें ये वीडियो
By धीरज पाल | Updated: January 14, 2018 11:57 IST2018-01-14T11:47:48+5:302018-01-14T11:57:44+5:30
निया में ऐसे कई मशहूर सितारे हैं। जो पास कुछ ऐसी चीज़ें रखते हैं जिसे वे अपने लिए बहुत ही 'लकी' मान�..
निया में ऐसे कई मशहूर सितारे हैं। जो पास कुछ ऐसी चीज़ें रखते हैं जिसे वे अपने लिए बहुत ही 'लकी' मानते हैं। और उनकी वो लकी चीज भी उन्ही के किसी चाहने वाले ने दी होती है। जिसे वे अपनी जिंदगी भर उन चीजों को अपने दिल से लगा कर रखते हैं। दुनिया में कई ऐसे कामयाब लोग हैं जो अपनी कामयाबी के पीछे अपने उसी लकी चीजों को मानते हैं अभिनेता सलमान खान के ब्रेसलेट को लेकर हर आए दिन अलग-अलग तरह की बात सुनने को मिलती है। इसको लेकर कोई कहता है कि ये ब्रेसलेट सलमान खान के लिए बेहद लकी है जो उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी ऐश्वर्या राय ने दिया है। जिसकी वजह से सलमान इसको अपने से दूर नही रखते तो कोई ये भी कहता है कि उनको ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने दिया है। क्यूंकि बिकुल वैसे ही उनके पिता भी ब्रेसलेट पहनते हैं। इसीलिए उन्होंने सलमान को गिफ्ट किया है दबंग यानि कि सलमान खान के इस ब्रेसलेट की कीमत उनका हर फैन जानना चाहता है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि सलमान खान जो ब्रेसलेट पहनते है वो बहुत ही सस्ता है इसकी कीमत सिर्फ 11040 रुपये है। जोकि सलमान खान के हैसियत के मुताबिक बहुत ही कम है |

















