googleNewsNext

बिग बॉस फेम हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी पर फिर आई मुसीबत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 22, 2018 20:28 IST2018-01-22T20:27:38+5:302018-01-22T20:28:27+5:30

बिग बॉस-11 फेम हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को देखने आई भीड़ ने उस वक्‍त जमकर हंगामा कर दिया, �..

बिग बॉस-11 फेम हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को देखने आई भीड़ ने उस वक्‍त जमकर हंगामा कर दिया, जब वे मध्य प्रदेश के चंबल के मुरैना में  एक शो के लिए पहुंची थीं। सपना के शो के लिए स्‍थानीय दुबे मैरेज गार्डन में जब ज्‍यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को रोका गया, तब भीड़ ने जमकर बवाल मचाया और पत्‍थरबाजी भी की। बाद में प्रशासन ने हल्‍का बल प्रयोग कर सपना के शो को रोक दिया। 

बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में एक भोजपुरी फिल्‍म 'बैरी कंगना-2' के लिए एक गाना शूट किया था। यह फिल्‍म होली के बाद रिलीज होगी.सपना की लोकप्रियता बिग बॉस के बाद देशभर में और बढ़ गई है, रही-सही कसर भोजपुरी फिल्मों में उनकी एंट्री ने कर दी है. सपना ने भोजपुरी सिनेमा में एंट्री को लेकर काफी उत्‍साहित नजर आयीं और कहा कि मेरे लिए हर ऑडियंस और स्‍टेज बराबर है। बिग बॉस में आये तक़रीबन सभी प्रतियोगी अपनी अपनी तरह से सफल रहते है पर सपना चौधरी की दीवानगी लोगो के सर चढ़कर बोलती है और वाकई इस अनुभव के बाद तो सभी यही कहेंगे की ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं।

टॅग्स :बिग बॉससपना चौधरीBigg BossSapna Choudhary