googleNewsNext

Balika Vadhu 2 Teaser: नन्ही 'आनंदी' की मासूमियत देख हार बैठेंगे अपना दिल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2021 15:44 IST2021-06-28T15:44:21+5:302021-06-28T15:44:35+5:30

 

साल 2008 में टेलीकास्ट हुआ कलर्स टीवी का सबसे पोपुलर टीवी सीरियल बालिका वधु को कौन भूल सकता है. छोटी सी आनंदी की वो मासूमियत सबको याद है. बाल विवाह जैसे महतवपूर्ण सब्जेक्ट पर बने इस सीरियल को हर घर में देखा जाता है. ऑडियंस का खूब प्यार भी मिला. ‘बालिका वधू’ की सफलता को देखते हुए फिर से सीजन टू लाया जा रहा है. कुछ देर पहले ही शो के मेकर्स ने ‘बालिका वधू 2’ का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news