googleNewsNext

Anurag Kashyap पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली Payal Ghosh, Ramdas Aathawale की पार्टी में हुई शामिल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 26, 2020 17:08 IST2020-10-26T17:08:20+5:302020-10-26T17:08:20+5:30

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने राजनीति में एंट्री ले ली है. पायल मुंबई में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में शामिल हुईं। उन्हें RPI (ए) की महिला विंग की उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।पायल ने पार्टी प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम दास आठवले की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुयी। आठवले ने इस अवसर पर कहा, ''पार्टी में शामिल होने के लिये मैं उनका धन्यवाद करता हूं और उनका स्वागत करता हूं।''

टॅग्स :पायल घोषअनुराग कश्यपpayal ghoshAnurag Kashyap