इस दिन होगी रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की शादी!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 22, 2019 19:14 IST2019-10-22T19:14:45+5:302019-10-22T19:14:45+5:30
रणबीर कपूर और अलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे ज्यादा क्यूट एंड पोपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों के फैन्स उनकी शादी के लिए बेहद excited है. हाल ही में रणबीर और अलिया की वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस कार्ड के मुताबिक, आलिया और रणबीर का 22 जनवरी, 2020 की सगन सेरेमनी है। इस वेडिंग कार्ड को व्हाट्सअप और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस कार्ड के according रणबीर और अलिया की शादी राजस्थान के जोधपुर में उमेद भवन पैलेस में होगी. दोनों के फैन्स उनकी शादी की खबर को लेकर बहुत ज्यादा खुश है, लेकिन इस कार्ड की सच्चाई क्या है हम आपको बताते हैं.

















