googleNewsNext

Ajaz Khan से पूछताछ के बाद NCB ने टीवी एक्टर के घर मारा छापा, ड्रग्स हुई जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2021 22:50 IST2021-04-03T22:50:46+5:302021-04-03T22:50:46+5:30

बिग बॉस' फेम Ajaz Khan के बाद अब NCB ने एक और टीवी ऐक्टर पर शिकंजा कसा है। एनसीबी ने बीती रात अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में एक टीवी एक्टर के घर पे छापेमारी की.छापेमारी में कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया हैं। हालांकि छापामारी करने पहुची एनसीबी की भनक लगने से कुछ मिनट पहले ही एक्टर अपने घर से फरार हो गया.

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news