Covid 19: Kajol और Nyasa को Corona Positive होने की खबर हुई Viral, Ajay Devgn ने Tweet कर बताई सच्चाई
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 31, 2020 13:34 IST2020-03-31T12:09:45+5:302020-03-31T13:34:19+5:30
कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है.इसी बीच सोशल मीडिया पर अजय देवगन, काजोल और उनकी बेटी न्यासा से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. अजय देवगन ने पत्नी काजोल और बेटी न्यासा के कोरोना से संक्रमित होने की खबर का खंडन किया है. अजय ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा बिल्कुल ठीक हैं.

















