Aamir Khan - Kiran Rao Divorce: करीबी दोस्त अमीन हाजी ने आमिर-किरण के रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2021 17:33 IST2021-07-04T17:32:50+5:302021-07-04T17:33:25+5:30
सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव तलाक ले रहे हैं...इस खबर से न सिर्फ आमिर खान और किरण के करीबी दोस्तों बल्की उनके करोड़ों फैन्स को भी बड़ा झटका लगा है... ऐसे ही आमिरर और किरण के कीरीब दोस्तों में से एक अमीन हाजी ने आमिर और किरण की रिलेशनशिप को लेकर अब एक बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर के करीबी दोस्त आमिन हाजी ने कहा कि, 'मेरे परिवार को इस बारे में काफी पहले से मालूम था, लेकिन दोनों आज एक-दूसरे से अलग होने का एलान करेंगे' उन्होंने कहा, 'ये बात सिर्फ आमिर खान और किरण ही जानते थे।

















