googleNewsNext

आमिर खान और किरण राव हुए अलग, स्टेटमेंट जारी कर तोड़ा 15 साल का रिश्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2021 13:24 IST2021-07-03T13:24:44+5:302021-07-03T13:24:49+5:30

 

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया। दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी सूचना दी।आमिर और किरण ने अलग होने पर संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे। गौरतलब है कि हाल हीमें आमिर और करिण ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया था।

टॅग्स :आमिर खानब्रेकअपब्रेकिंग न्यूजAamir KhanbreakupBreaking News