518 फिल्में कर चुके Anupam Kher को शिमला में शख्स ने पहचानने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2021 16:34 IST2021-06-24T16:34:09+5:302021-06-24T16:34:49+5:30
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर हाल ही में अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपनी मां के साथ आए थे और कुछ दिन पहले मुंबई लौट गए. शिमला दौरे के दौरान अनुपम खैर ने जमकर सुर्खियां बटौरी. चाहे सोलन में अपने दोस्त से 50 साल बाद की मुलाकात हो. यहा फिर हिमाचल के पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ बिना मास्क के फोटो सेशन हो. उस दौरान वो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. मगर इस बीच अनुपम खेर का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में आप उन्हें ये कहते हुए सुन सकते है की वो इस वक़्त चुल्लू पर पानी में डूब सकते है.

















