गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी से नहीं मिली राहत
By अंजली चौहान | Published: June 9, 2023 01:13 PM2023-06-09T13:13:38+5:302023-06-09T13:23:20+5:30
मुख्तार अंसारी का करीबी और गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उसकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मांगी थी।
नई दिल्ली: मुख्तार गैंग का गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को सु्प्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है। पायल के वकील ने गैंगस्टर जीवा की तेरहवीं में शामिल होने के लिए गिरफ्तारी से राहत मांगी थी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है। दरअसल, संजीव के शव का बीते दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान गैंगस्टर की पत्नी वहां मौजूद नहीं थी जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी।
राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा कि गैंगस्टर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और उसके परिवार से कहा गया था कि पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। हालांकि, इसके बावजूद वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई और जीवा के बेटे ने उसका अंतिम संस्कार किया।
गौरतलब है कि गैंगस्टर जीवा की पत्नी पायल के खिलाफ चार्जशीट दायर है क्योंकि चार्जशीट में वह एक नामित गैंगस्टर है। यही वजह से की उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
कोर्ट परिसर में संजीव जीवा को लगी थी गोली
मुख्तार अंसारी का करीबी और गैंगस्टर संजीव जीवा उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में था। उसे लखनऊ कोर्ट सुनवाई के लिए 7 जून को लाया गया। इसी दौरान कोर्ट परिसर के भीतर वकील के भेष में आए एक हमलावर ने जीवा पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया।
जीवा को गोली लगने के बाद फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया और उससे पूछताछ भी जुट गई।
इस बीच शूटर ने खुलासा किया है कि उसे जीवा की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये दिए गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, हत्यारे विजय ने जीवा को मारने से आधे घंटे पहले ही अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया था। जानकारी के अनुसार, विजय पहले भी वाट्सएप कॉलिंग से अपने साथियों से बातचीत करता था। हालांकि, अभी जांच बाकि है और इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये रुपये शूटर को किसने दिए फिलहाल जांच जारी है।