इस लग्जरी ट्रेन का 31 दिसंबर को होगा अनोखे अंदाज में स्वागत, देसी-विदेशी मेहमानों को करा रही है शाही सफर

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 30, 2018 16:41 IST2018-12-30T16:07:27+5:302018-12-30T16:41:04+5:30

आरटीडीसी के दिल्ली में महा प्रबंधक संजीव शर्मा व शाही रेलगाड़ी के महा प्रबंधक शिवराम जाड़ोलिया ने बताया कि पूरी ट्रेन को नये परिवेश में खूबसूरत गुब्बारों, बैनर्स, रंग बिरंगी लाइटस से सजाया संवारा गया है।

new year celebrations in palace on wheels 2019 | इस लग्जरी ट्रेन का 31 दिसंबर को होगा अनोखे अंदाज में स्वागत, देसी-विदेशी मेहमानों को करा रही है शाही सफर

इस लग्जरी ट्रेन का 31 दिसंबर को होगा अनोखे अंदाज में स्वागत, देसी-विदेशी मेहमानों को करा रही है शाही सफर

विश्व प्रसिद्ध लग्जरी ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' 74 देसी-विदेशी यात्रियों के साथ जयपुर के निकट चलती ट्रेन में 'ऑन बोर्ड' नये वर्ष- 2019 का अनूठे अंदाज में स्वागत करेगी। शाही रेलगाड़ी के महा प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स को नए वर्ष के लिए खूबसूरत ढंग से सजाया संवारा गया है।
 
उन्होंने बताया कि गत बुधवार को सफदरजंग रेल्वे स्टेशन नई दिल्ली से रवाना हुई यह शाही रेलगाड़ी अपनी यात्रा के दौरान 31 दिसम्बर को मध्य रात जयपुर-भरतपुर के मध्य चलती ट्रेन में 'ऑन बोर्ड' नव वर्ष का स्वागत करेगी और नये वर्ष में भरतपुर बर्ड सेंचुरी व आगरा में ताजमहल का दीदार करने के बाद 2 जनवरी, 2019 को सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार पर्यटकों ने शाही रेल में अपनी अब तक की अपनी यात्रा जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर यात्रा में हर रोज क्रिसमस केक काटने के साथ ही अन्य कई प्रकार के आमोद प्रमोद से नये वर्ष की तैयारियां की है। जिनमें भांति भांति के केक भी शामिल होंगे।

आरटीडीसी के दिल्ली में महा प्रबंधक संजीव शर्मा व शाही रेलगाड़ी के महा प्रबंधक शिवराम जाड़ोलिया ने बताया कि पूरी ट्रेन को नये परिवेश में खूबसूरत गुब्बारों, बैनर्स, रंग बिरंगी लाइटस से सजाया संवारा गया है। साथ ही नए वर्ष के लिए विशेष मीनू में स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई हैं।

बोहरा ने बताया कि नये वर्ष के लिए दस प्रतिशत अतिरिक्त किराया होने के बावजूद पर्यटकों का उत्साह देखने योग्य है। उन्होंने बताया कि शाही रेलगाड़ी के इस 17 वे दौरे को शामिल करने के साथ ही ट्रेन की कुल क्षमता का 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है और ट्रेन के अप्रैल, 2019 तक होने वाले 10 और टूर में भी शाही रेलगाड़ी लगभग फुल  चलेगी।

Web Title: new year celebrations in palace on wheels 2019

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे