लाइव न्यूज़ :

इस मंदिर में फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है मुराद पूरी

By धीरज पाल | Updated: January 4, 2018 17:05 IST

भक्त अक्सर मंदिर में तेल, घी, मिठाई, चुनरी, फूल, सोना-चांदी जैसी चीजें चढ़ाते हैं लेकिन कर्नाटक के इस मंदिर में चप्पल चढ़ाई जाती है।

Open in App

किसी मंदिर में प्रवेश करने से पहले आपको चप्पल और जूते निकालने पड़ते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे भी मंदिर हैं जहां आप 'चमड़े का बेल्ट' पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। मान्यता है कि अगर गलती से आप मंदिर में चप्पल पहनकर प्रवेश कर दिए तो ऐसा करने से भगवान नाराज होते हैं और दंड देते हैं। खैर अगर आप भी मंदिर जाते होंगे तो देखा होगा कि अमूमन भक्त मंदिरों में चादर, चुनरी, या फल, मिठाईयां चढ़ाते हैं लेकिन कर्नाटक में एक ऐसा मंदिर है जहां माता के मंदिर में न तो चुनरी चढ़ती है और न ही की माला। इस मंदिर में श्रद्धालु मनोकामना पूर्ती  के लिए 'चप्पल' चढ़ाते हैं। 

मंदिर के बारे   

इसमें कोई शक नहीं है कि यह देश का अनोखा मंदिर है। मंदिर कर्नाटक के गुलबर्ग जिले के गोला गांव में स्थित है जो लकम्मा देवी मंदिर को समर्पित है। इस मंदिर में भक्त देवी मां को खुश करने के लिए चप्पलों की माला चढ़ाते हैं। मंदिर के प्रांगण में एक नीम का पेड़ है जहां लोग चप्पल बांधते है। माना जाता है कि नीम के इस पेड़ पर चप्पल बांधने से लोगों की सारी मुराद पूरी होती है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां की आस्था का प्रतीक है। आए दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है।

क्यों चढ़ाते हैं 'चप्पल की माला' 

माना जाता है कि इस मंदिर में चप्पल चढ़ाने से पैर और घुटनों के दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। इस मंदिर में हिन्दू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में माता भक्तों की चढ़ाई चप्पलों को पहनकर रात में घूमती हैं और उनकी रक्षा करती हैं। हालांकि यह कहानी कितने सच है यह कोई नहीं जानता है। लेकिन फिर भी यह परंपरा स्थानीय लोगों में काफी प्रचलित है।   

फुवियर फेस्टिवल 

हर दिवाली के बाद पंचमी के दिन मंदिर में खास मेले का आयोजन होता है। इस दिन मंदिर में फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर से हजारों लोग पहुंचते हैं और माता के दर्शन करने के साथ ही पेड़ पर चप्पलों को भी बांधा जाता है।

टॅग्स :रहस्यमयी मंदिरइंडियामां दुर्गाहिंदू धर्मइस्लाम
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरआखिर क्यों इस मंदिर के बाहर बिकती है शराब?

मुसाफ़िरभारत के इस मंदिर में क्यों फहराया जाता है तिरंगा?

मुसाफ़िर अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय