यहां है देश का पहला कैट कैफे, बिल्लियों के साथ यहां बिताइए अपना पूरा दिन

By मेघना वर्मा | Updated: September 12, 2018 10:29 IST2018-09-12T10:29:45+5:302018-09-12T10:29:45+5:30

आप चाहे तो यहां से बिल्लियों को अडॉप्ट भी कर सकते हैं मगर इस अडॉप्शन के नियम काफी कड़े हैं।

Must visit India's First Cat cafe located in mumbai, India | यहां है देश का पहला कैट कैफे, बिल्लियों के साथ यहां बिताइए अपना पूरा दिन

यहां है देश का पहला कैट कैफे, बिल्लियों के साथ यहां बिताइए अपना पूरा दिन

खाली समय बिताने या ऑफिस के स्ट्रेस को दूर करने आप भी किसी ना किसी कैफे जरूर गए होंगे। कहीं की चाय अच्छी होगी तो कहीं की कॉफी मगर आपको आज हम जिम कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं यहां लोग चाय या कॉफी पीने कम और यहां के होस्ट्स के साथ समय बिताने ज्यादा आते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं देश के पहले कैट कैफे की। जहां आप अपना पूरा समय यहां की बिल्लियों के साथ बिता सकते हैं। क्या है इस कैफे की खास बात और कहां है ये कैट कैफे आप भी जानिए। 

View this post on Instagram

मुबंई में है कैट कैफे

View this post on Instagram

भारत का पहला कैट कैफे खुला है मुबंई में। इस कैफे की खास बात ये है कि आप यहां अकेले आएं या दोस्तों के साथ, लैपटॉप लेकर आएं या किताब, आपका सारा ध्यान यहां मौजूद बिल्लियां ले जाएंगी। इन्सानों और जानवरों के बीच इस खूबसूरत रिश्ते को देखना हो तो आप इस कैफे में जाने का प्लान कर सकते हैं। यहां आपको हर तरह की सुविधा के साथ बिल्लियों का साथ मिलेगा। 

एंट्री के हैं कुछ खास नियम

View this post on Instagram

आम कैफे की तरह इस कैफे में आप बस यूं ही नहीं आ सकते। इस कैफे में बिल्लियों के लिए एक स्वच्छ पर्यावरण बनाया गया है इस लिए यहां आने के लिए आपको कुछ नियम को फॉलो करना पड़ेगा।  कैफे में अंदर आने से पहले आपको बाहर लगे वॉश बेसिन में अपने हाथ धोने होंगे। इसके बाद कैफे में अंदर आने से पहले अपने चप्पल और जूते बाहर ही छोड़ना होगा। साथ ही इस कैफे में शोर मचाना मना है। 

अडॉप्ट के हैं कड़े नियम

View this post on Instagram

आप चाहे तो यहां से बिल्लियों को अडॉप्ट भी कर सकते हैं। मगर इस अडॉप्शन के नियम काफी कड़े हैं। जो नियम सबसे जरूरी है वो ये कि बिल्ली को आप नहीं बल्कि बिल्ली आपको पसंद करेगी। मतलब आप जिस भी बिल्ली को पसंद करते हैं उसके साथ आपको कुछ समय बिताना होगा। मसलन आप कैफे में एक दिन आइए फिर दूसरे फिर तीसरे, जब तक बिल्ली आपको पूरी तरह पहचान नहीं जाती और अपके साथ घुल-मिल नहीं जाती आप उन बिल्ली को अडॉप्ट नहीं कर पाएंगें। 

इसी की तर्ज पर दिल्ली और बैंगलोर में भी खुल गए हैं पपेट कैफे

View this post on Instagram

मुंबई के इस कैट कैफे में बिल्लियों को रेस्क्यू भी किया जाता है मतलब यदि कोई बिल्ली किसी को कहीं मिलती है तो वो उन्हें यहां छोड़ जाते हैं। जिसके बाद उन्हें यहां रखा जाता है। इस कैट कैफे के ही तर्ज पर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में पपेट कैफे खोल लिए गए हैं जिनमें जाकर आप अपने पसंदीदा जानवर के साथ समय बिता सकते हैं। 

Web Title: Must visit India's First Cat cafe located in mumbai, India

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे