पर्यटन स्थलों में भारी भीड़: सड़क पर सो रहे लोग, भीषण जाम, होटल फुल बुक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 11, 2019 07:05 AM2019-06-11T07:05:52+5:302019-06-11T07:05:52+5:30

Massive crowd in tourist spots: people sleeping on the road, gruesome jam, hotel full book | पर्यटन स्थलों में भारी भीड़: सड़क पर सो रहे लोग, भीषण जाम, होटल फुल बुक

पर्यटन स्थलों में भारी भीड़: सड़क पर सो रहे लोग, भीषण जाम, होटल फुल बुक

Highlightsकसौल, मनाली, मणिकरण, कुल्लू में एटीएम खाली हो गए हैं. लोग दुकानों में कार्ड स्वैप करवाकर पैसे निकाल रहे हैं.हिमाचल में शिमला और मनाली बेतरह भीड़ है. दोनों जगहों से बीच रास्तों से पर्यटक लौट रहे हैं.

देश के सभी हिल स्टेशनों में पर्यटकों की भारी भीड़ लग गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बड़ी तादाद में पर्यटकों के पहुंचने से प्रशासन से लेकर जनता तक परेशान है. उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी, ऋ षिकेश, हरिद्वार में होटल खाली नहीं हैं और कई पर्यटक सड़कों पर सो रहे हैं. कई किमी लंबा जाम है और जो पहुंच गए हैं, उनकी गाडि़यां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्पेस नहीं है. नैनीताल में 2000 चौपहिया गाडि़यों की पार्किंग है, पर यहां रोज 6000 तक गाडि़यां आ रही हैं. शनिवार-रविवार को संख्या और बढ़ जाती है. नतीजतन पर्यटक सड़कों, फुटपाथ, पार्किंग में सो रहे हैं. पानी भी नहीं है.

यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन पर्यटकों की गाडि़यां नैनीताल से पहले रोक रहे हैं, पर इससे जाम लग गया है और जिनकी बुकिंग है, वे होटल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. होटल मालिक इससे नाराज हैं. चारधाम यात्रा के कारण उत्तराखंड में हालात बिगड़े हैं. हरिद्वार में सिंहद्वार और सप्तऋ षि के बीच 4 किमी की दूरी में 11 संकरे मोड़ हैं. हाईवे कंस्ट्रक्शन भी जारी है. सो, जाम लगा हुआ है. हिमाचल में शिमला और मनाली बेतरह भीड़ है. दोनों जगहों से बीच रास्तों से पर्यटक लौट रहे हैं. शिमला-मनाली में पानी-पार्किंग की दिक्कत है.

मनाली की मशहूर मॉल रोड पर चलने तक जगह नहीं है. लोग मनाली और शिमला के पास मणिकरण, कसौल, तोष जा रहे हैं, पर वहां भी भीड़ है. शिमला के एसपी कमल किशोर ने कहा, ''पर्यटक सड़कों पर गाडियां पार्क कर रहे हैं. इस वजह से जाम है.'' कुल्लू के डिप्टी एसपी आशीष शर्मा ने बताया, ''धोभी और मनाली के बीच कई सिंगल लेन ब्रिज हैं और हाईवे कंस्ट्रक्शन भी जारी, जिससे जाम लगा है.'' मनाली रेस्टोरेंट और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर बताते हैं कि शिमला और मनाली में सभी होटल बुक हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से बड़ी तादाद में पर्यटक लौट रहे हैं.

कसौल, मनाली, मणिकरण, कुल्लू में एटीएम खाली हो गए हैं. लोग दुकानों में कार्ड स्वैप करवाकर पैसे निकाल रहे हैं.

Web Title: Massive crowd in tourist spots: people sleeping on the road, gruesome jam, hotel full book

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल