नए साल पर DMRC की सौगात, मेट्रो की मूविंग डायरेक्शन में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित

By मेघना वर्मा | Updated: January 1, 2019 08:57 IST2019-01-01T08:57:35+5:302019-01-01T08:57:35+5:30

इस नए सिस्टम से सभी मेट्रो स्टेशन के बीच और डीएमआरसी के नेटवर्क में स्मूद ट्रांसिशन होने लगेगा।

dmrc extends first coach woman only regulation to all routes | नए साल पर DMRC की सौगात, मेट्रो की मूविंग डायरेक्शन में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित

नए साल पर DMRC की सौगात, मेट्रो की मूविंग डायरेक्शन में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने घोषणा की कि नए साल से रेड लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो के मूविंग डायरेक्शन में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इस नए सिस्टम से सभी मेट्रो स्टेशन के बीच और डीएमआरसी के नेटवर्क में स्मूद ट्रांसिशन होने लगेगा। रेड लाइन पर भी ये सुविधा जल्द लागू हो जाएगी जब वह गाजियाबाद तक पूरी चलने लगेगी। 



 

2018 तक रेड लाइन यानी दिलशाद गार्डन से रिठाला तक, ग्रीन लाइन यानी इंद्रलोक से कीर्ती नगर, वॉयलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नहर सिंह, पिंक लाइन यानी मजलिस पार्क से मयूर विहार, मैजेंटा लाइन यानी बोटोनिकल गार्डन से  जनकपुरी वेस्ट तक जो लाइने चलती थीं उन मेट्रो में पहला और आखिरी डिब्बा महिलाओं के लिए होता था। मगर नए साल से मूविंग डायरेक्शन में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है। 

इसके साथ ही दूसरी लाइन और 3/4 लाइन में अप और डाउन डायरेक्शन्स में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित था वह नए साल में भी ऐसे ही बरकरार रहेगा।  

Web Title: dmrc extends first coach woman only regulation to all routes

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे