करौली-धौलपुर लोकसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और अनुसू्चित जाति के लिए आरक्षित है। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का गठन करौली जिले की चार विधानसभा सीटों और धौलपुर जिले की चार विधानसभा सीटों को मिलाकर किया गया है। इसमें करौली जिले की टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोतरा और धौलपुर जिले की बसेड़ी, बारी, धौलपुर और राजाखेड़ा विधानसभा सीटें शामिल हैं।