सानिया मिर्जा ने किया कॉर्नरस्टोन से करार, छह बार जीत चुकीं ग्रैंडस्लैम खिताब
By भाषा | Updated: June 23, 2020 16:34 IST2020-06-23T16:34:59+5:302020-06-23T16:34:59+5:30
सानिया मिर्जा गैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 बार ये खिताब अपने किया है।

सानिया मिर्जा ने किया कॉर्नरस्टोन से करार, छह बार जीत चुकीं ग्रैंडस्लैम खिताब
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी कॉर्नरस्टोन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी इस एजेंसी के साथ मिलकर काम करेगी। एजेंसी विशेष रूप से उनके विज्ञापन, डिजिटल सक्रियता और अन्य संभावित व्यावसायिक अवसरों का प्रबंधन करेगी।
सानिया ने कहा, ‘‘कॉर्नरस्टोन सफलतापूर्वक पूरे भारत में प्रतिभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है और मुझे विश्वास है कि हम आगे बढ़ने के साथ बहुत सारे दिलचस्प काम करेंगे। टीम युवा है, प्रेरित है और मुझे अपने ब्रांड को विकसित करने की उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।’’
33 साल की सानिया गैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। मातृत्व अवकाश के बाद सफलतापूर्वक कोर्ट पर वापसी करने के लिए उन्हें फेड कप हार्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ं
अक्टूबर 2018 में बेटे इजहान को जन्म देने के बाद सानिया ने इस साल जनवरी में कोर्ट में वापसी की और नाडिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल में महिला युगल खिताब जीतकर सफलता हासिल की।