टेनिस कोर्ट में इन खिलाड़ियों के बीच बढ़ रहा रोमांस, KISS करते तस्वीर वायरल
By भाषा | Updated: September 4, 2019 15:41 IST2019-09-04T15:41:29+5:302019-09-04T15:41:29+5:30
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने वाली इस जोड़ी के इंस्टाग्राम पर संयुक्त अकाउंट के 100,000 के करीब फॉलोअर्स हैं।

टेनिस कोर्ट में इन खिलाड़ियों के बीच बढ़ रहा रोमांस, KISS करते तस्वीर वायरल
यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और फ्रांस के गेल मोंफिल्स के बीच टेनिस कोर्ट पर बढ़ता रोमांस दोनों के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहा है क्योंकि दोनों एक दूसरे को प्रेरित करते हुए अमेरिकी ओपन में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।
स्वितोलिना ने जुलाई में विम्बलडन ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी ओर अब वह मंगलवार को ब्रिटेन की योहाना कोंटा पर 6-4 6-4 की जीत से अमेरिकी ओपन के अंतिम चार में पहुंचने वाली यूक्रेन की पहली खिलाड़ी बन गईं। वहीं उनके पुरुष मित्र और 13वें वरीय मोंफिल्स ने फ्लशिंग मिडोज पर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और वह बुधवार को इटली के माटियो बेरेटिनी के खिलाफ जीत से ग्रैंडस्लैम में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करना चाहेंगे।
24 साल की स्वितोलिना ने स्वीकार किया, ‘‘हम एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि दोनों अपने वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंच जायें। अब उसके अपने खेल को ऊंचा करने का समय है।’’
More Gael and Elina pic.twitter.com/BBZDa9VeLW
— Luke (@Luke16572469) August 20, 2019
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने वाली इस जोड़ी के इंस्टाग्राम पर संयुक्त अकाउंट के 100,000 के करीब फॉलोअर्स हैं। स्वितोलिना ने अपने खेल में सुधार के लिये मोंफिल्स को श्रेय दिया और अब वह हमवतन आंद्रेई मेदवेदेव से बेहतर करने का प्रयास करेंगी, जो पुरुष 1999 फ्रेंच ओपन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में आंद्रे अगासी से हार गये थे।
... and after training.... pic.twitter.com/ASlSnhJMqD
— Luke (@Luke16572469) August 20, 2019