सुपरहिट तेलुगु मूवी के हिंदी डब 'सबसे बढ़कर हम 3' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये शुक्रवार 18 मई रात 8 बजे इस टीवी चैनल पर!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 14, 2018 12:01 IST2018-05-14T12:01:34+5:302018-05-14T12:01:34+5:30
Hindi Dubbed Version of Telugu Movie 'Sabse Badhkar Hum 3' World TV Premiere: ए. करुणाकरन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु मूवी 'Chinnadana Nee Kosam' के हिंदी डब मूवी 'सबसे बढ़कर हम 3' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 18 मई रात 8 बजे को आ रहा है.

Movie Sabse Badhkar Hum 3 World Tv Premiere| मूवी सबसे बढ़कर हम 3 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Movie Sabse Badhkar Hum 3 World Televisio
रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु मूवी 'Chinnadana Nee Kosam' की हिंदी में डब मूवी 'सबसे बढ़कर हम 3' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शुक्रवार 18 मई 2018 को रात 8 बजे सेट मैक्स पर हो रहा है. श्रेष्ठ मूवीज के बैनर टेल बनी 'Chinnadana Nee Kosam' में मुख्य भूमिका एक्टर निथिन और मिष्टी ने निभाई है. मूवी का निर्माण निथिन के पिता एन. सुधाकर रेड्डी और बहन निखिता रेड्डी ने किया था.