तापसी पन्नू की सुपरहिट तेलुगु हॉरर मूवी के हिंदी डब 'कंचना 3' का वर्ल्ड वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 15 जुलाई रात 8 बजे!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 5, 2018 09:29 IST2018-07-05T09:29:06+5:302018-07-05T09:29:06+5:30
Hindi Dubbed Version of Telugu Movie 'Kanchana 3' World TV Premiere: अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत सुपरहिट तेलुगु हॉरर मूवी 'Anando Brahma' की हिंदी डब 'Kanchana 3' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही आ रहा है इस फेमस चैनल पर.

Movie Kanchana 3 World Tv Premiere| मूवी कंचना 3 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Movie Kanchana 3 World Television Premiere| मूवी कंचना 3 वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
साल 2017 में रिलीज़ फेमस अभिनेत्री तापसी पन्नू की कॉमेडी - हॉरर मूवी 'Anando Brahma' का हिंदी डब वर्जन इस महीने की 15 तारीख़ को रात 8 बजे आ रहा है सोनी मैक्स एचडी पर. कंचना सीरीज़ की यह तीसरी मूवी है, पहले की दो मूवी ने भी दर्शकों के बीच बनाई थी अपनी पहचान और दोनों ही मूवीज़ को मिली थी बेहद सराहना.
मूवी का निर्माण विजय चिल्ला, शशि देवीरेड्डी ने और निर्देशन माही वी राघव ने किया है और इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा श्रीनिवास रेड्डी और वेनिला किशोर ने अभिनय किया है. इस मूवी में तापसी पुन्नू एक आत्मा के रोले में है जिसको अपने कातिल का पता नहीं है और कैसे उस घर में एक इंसान के आने के बाद बेहद मजेदार अंदाज में सारी गुत्थी सुलझती है. तापसी पुन्नू की मौत का रहस्य जानने के लिए 15 जुलाई 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स एचडी पर देखें कंचना 3.
ट्रेलर देखें -