सुपरहिट तेलुगु मूवी के हिंदी डब 'पैसा वसूल' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये रविवार 12 अगस्त रात 8 बजे इस टीवी चैनल पर!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 2, 2018 11:56 IST2018-08-02T11:56:53+5:302018-08-02T11:56:53+5:30
Hindi Dubbed Version of Telugu Movie 'Paisa Vasool' World TV Premiere: पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित और भव्य क्रिएशन के बैनर तले बनी एक्शन तेलुगु मूवी 'पैसा वसूल' के हिंदी डब वर्जन का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 12 अगस्त रात 8 बजे आ रहा है.

Movie Paisa Vasool World Tv Premiere| मूवी पैसा वसूल वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Movie Paisa Vasool World Television Premiere| मूवी पैसा वसूल वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
मुंबई, 02 अगस्त: 2017 में रिलीज हुई तेलुगु एक्शन मूवी 'पैसा वसूल' के हिंदी डब वर्जन का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रविवार 12 अगस्त 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित हो रहा है. पैसा वसूल मूवी में नन्दमूरी बालाकृष्णा और श्रेया शरण की मुख्य भूमिका थी. भव्य क्रिएशन के बैनर द्वारा बनी इस मूवी के निर्माता वी आनंद प्रसाद और निर्देशक पुरी जगन्नाथ हैं.
पैसा वसूल साऊथ के सुपरस्टार नन्दमूरी बालाकृष्णा के 101वीं मूवी थी और इस फिल्म में उन्होंने एक गाना खुद गया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद बड़ी कामयाबी मिली थी.
मूवी का ट्रेलर -