Movie Nawabzaade World TV Premiere: सोमवार 12 नवंबर को रात 9 बजे इस चैनल पर देखिये मूवी 'नवाबजादे' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2018 11:59 IST2018-11-02T11:47:05+5:302018-11-02T11:59:44+5:30
Movie Nawabzaade World Television Premiere (मूवी नवाबजादे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी नवाबजादे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): डांस इंडिया डांस के तीन बेस्ट डांसर्स के अभिनय से सजी मूवी नवाबजादे का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर सोमवार 12 नवंबर को रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है.

Movie Nawabzaade World TV Premiere | मूवी नवाबजादे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Nawabzaade World Television Premiere | मूवी नवाबजादे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
मुंबई, 02 नवंबर: रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा नवाबजादे का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर सोमवार 12 नवंबर को रात 9 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित होने वाला है. इस मूवी में राघव जुयाल, पुनीत पाठक,धर्मेश येलांदे मुख्य भूमिका मे हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और डॉयरेक्टर रेमो डिसूजा के एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनी इस मूवी का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और अथिया शेट्टी भी स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगे। मूवी की मुख्य अभिनेत्री ईशा राठी की यह पहली मूवी है.
मूवी नवाबजादे अपनी स्टारकास्ट की वजह से दर्शकों को बहुत पसंद नहीं आयी थी और बॉक्स ऑफिस में असफल साबित हुई थी लेकिन इन तीन डांस मास्टर्स के फंस इस फिल्म में तीनों को एक साथ देखकर ज़रूर खुश होंगे।