इस चैनल पर 18 मार्च 2018 को दोपहर 01:00 बजे घर बैठे देखिए सलमान खान - कैटरीना कैफ अभिनीत सुपरहिट मूवी 'टाइगर जिंदा है' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 2, 2018 10:03 IST2018-03-02T09:18:01+5:302018-03-02T10:03:37+5:30
यशराज बैनर तले बनी साल 2017 की सबसे सफ़ल फिल्मों में से एक 'टाइगर जिंदा है', सलमान खान - कैटरीना कैफ की सुपरहिट मूवी 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस मूवी में बेहद बेहतरीन ऐक्शन दृश्यों ने दर्शकों की ज़बरदस्त वाहवाही पायी थी.

Tiger Zinda Hai World Television Premiere| टाइगर ज़िंदा है वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
रविवार, 18 मार्च 2018 को दोपहर 01:00 बजे सोनी मैक्स पर होने जा रहा है सलमान खान - कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी सुपरहिट हिंदी मूवी 'टाइगर जिंदा है' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर। ये मूवी 2012 में बनी सुपरहिट मूवी 'एक था टाइगर' का दूसरा भाग है.
अपने पहले ऑपेरशन के दौरान टाइगर जो इंडिया के रॉ का एक बेहतरीन एजेंट है को पकिस्तान की आईएसआई की एजेंट ज़ोया से प्यार हो जाता है और दोनों देशों को चकमा देकर टाइगर और ज़ोया किसी अनजान देश में अपने परिवार के साथ दिन बिता रहे होते हैं. आठ साल बाद, ज़ोया, टाइगर और अपने छोटे से बेटे के साथ एक सामान्य जीवन जी रही होती है कि तभी सीरीया में 40 नर्सों को ISC, आतंकवादी संगठन के मुखिया अबु उस्मान द्वारा बंधक बना लिया जाता है. इंडियन रॉ ऑर्गनाइज़ेशन किसी तरह से टाइगर का पता लगाकर, उसको इस मिशन पर जाने और 25 इंडियन नर्सों को बचाने के लिए राज़ी कर लेता है. सीरिया में टाइगर को ज़ोया मिलती है जो वहाँ 15 पाकिस्तानी नर्सों को बचाने पहुंची है. दोनों मिलकर कैसे इस मिशन को पूरा करते हैं, यही इस मूवी की कहानी है. 18 मार्च को दोपहर 01:00 बजे आप घर बैठे इस मूवी के बेहतरीन एक्शन सीन्स का आनंद ले सकते हैं.
इस सुपरहिट मूवी में सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ साथ अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, परेश रावल, सज्जाद देलाफरूज़ और गिरीश कर्नाड जैसे मझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया था.
बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर ज़िंदा है' ने रु 339.15 करोड़ की बेहतरीन कमाई की थी.