अभिनेता को कहा जाता है टेलीविज़न का कार्तिक आर्यन ? जानिए कौन है वो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2020 14:45 IST2020-05-07T14:45:19+5:302020-05-07T14:45:19+5:30

नज़र 2 के अभिनेता शीज़ान मोहम्मद को बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन से मिलता हुआ कमेंट मिला है।

The actor is called Karthik Aryan of television | अभिनेता को कहा जाता है टेलीविज़न का कार्तिक आर्यन ? जानिए कौन है वो

शीज़ान मोहम्मद (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsयह पहली बार नहीं है जब टेलीविजन सितारों की तुलना बॉलीवुड सितारों से की गई है चाहे उनके लुक को लेकर हो या उनके ड्रेसिंग सेन्स को लेकर।

यह पहली बार नहीं है जब टेलीविजन सितारों की तुलना बॉलीवुड सितारों से की गई है। चाहे उनके लुक को लेकर हो या उनके ड्रेसिंग सेन्स को लेकर। हाल ही में टेलीविज़न जगत के कार्तिक आर्यन कहे जाने वाले शीज़ान मोहम्मद की तुलना फिर से कार्तिक आर्यन से हुई। और यहाँ पर भी शीज़ान ने बॉलीवुड के  हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन को जोरदार टक्कर दी।

लॉकडाउन के चलते दोनों ही स्टार ने अपनी दाढ़ी बढ़ा कर रखी है , जिससे दोनों के लुक में काफी समानता नज़र आ रही है। दोनों ही कलाकार इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर अपने प्रसंशको अपडेट कराते रहते है।

नज़र 2 के अभिनेता शीज़ान मोहम्मद को बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन से मिलता हुआ कमेंट मिला है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी एक सनकिस्ड दाढ़ी वाली फोटो शेयर की है। जिसमे उनका  लुक काफी हद तक कार्तिक आर्यन से मिल रहा है , जिसको देखकर शीज़ान के प्रशंसक उनकी तुलना करने से अपने आप को रोक नहीं पाए ।

अभिनेता, जिन्हें आखिरी बार 'तारा फ्रॉम सतारा ’में अर्जुन के रूप में देखा गया था। अभी वे 'नज़र 2 ’में अप्पू की भूमिका निभा रहे हैं। नज़र 2 में उनका करैक्टर बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मज़ेदार है। देर रात के स्लॉट में प्रसारित होने के बावजूद सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है। शीज़ान ने थोड़े समय में ही टीवी करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सोनी टीवी के 'पृथ्वी वल्लभ' में युवराज भोज के रूप में अपने प्रदर्शन से ख्याति अर्जित की। उन्होंने जोधा अख़बार, चंद्र नंदिनी, सिल सिला प्यार का, एक थी रानी एक था रावण जैसे शो में अपने अभिनय से अभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

Web Title: The actor is called Karthik Aryan of television

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे