दुखद : टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव, कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई
By अमित कुमार | Updated: December 9, 2020 09:54 IST2020-12-09T09:52:43+5:302020-12-09T09:54:24+5:30
कई सीरियल्स में काम कर चुकी तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने अपने होटल के कमरे में आत्महत्या कर लिया। एक्ट्रेस के इस कदम से उनके मंगेतर भी हैरान हैं।

तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा की मौत से सदमे में फैंस। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए साल 2020 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस साल कई एक्टर और एक्ट्रेस की आत्महत्या करने की खबरें सामने आती रही है। इस लिस्ट में अब एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा की सुसाइड की खबर सामने आ रही है। 28 साल की वीजे चित्रा का शव एक चेन्नई के एक कमरे में मिला है।
एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वीजे चित्रा ने ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग पूरी करने के बाद रात को 2:30 बजे अपने होटल के कमरे में वापस आई थीं। उन्होंने कुछ महीने पहले बिजनेसमैन हेमंत से सगाई की थी और वह अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं। तमिल इंडस्ट्री में वीजे चित्रा कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
#Chithra (28) of #PandianStores fame died by suicide, she was quite popular. Recently got engaged to a businessman Hemant. Shocking, may her soul #RIP#PandianStorespic.twitter.com/yCQvRa7eN2
— 𝑻𝒂𝒎𝒊𝒍 𝒔𝒆𝒍𝒗𝒂𝒏 𝑫🇮🇳(#stayhomestaysafe) (@OfficiallyTamil) December 9, 2020
एक्ट्रेस वीजे चित्रा के मंगेतर हेमंत ने पुलिस को बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं। जब काफी देर तक चित्रा बाहर नहीं निकली तो उन्हें चिंता होने लगी। उन्होंने होटल स्टाफ से डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला तो चित्रा का शव लटका हुआ मिला। चित्रा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, इस आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
Very Talented Dancer & Outstanding Actress
— SanJay JAY (@SanJayJ06327907) December 9, 2020
Other people cannot replace your character in #Pandianstores
Rest in peace Chitra (Mullai) Akka
Om Namashivaya🥺😭 pic.twitter.com/oXKLkRD6PG
it is really shocking to know actress #Chitra committed suicide very talented actress may her soul rest in peace RIP 💔🙏 #PandianStorespic.twitter.com/HVmkJqoPWW
— GOPI.M.K (@uyireTamil) December 9, 2020
Why Chithu 😢
— 𝐏𝐫𝐞𝐦 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐒 (@premkumar_offl) December 9, 2020
Popular Serial #PandianStores Fame #VJChithra Passed Away By Committed Suicide Earlier Today.. #Shocked#RIP 😪💔 pic.twitter.com/bipqGqerZq