Shefali Jariwala Death: 'तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे..', शेफाली जरीवाला ने अपनी आखिरी X पोस्ट एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखा

By रुस्तम राणा | Updated: June 28, 2025 10:31 IST2025-06-28T10:31:17+5:302025-06-28T10:31:17+5:30

शेफाली और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 का हिस्सा थे और 15 साल से अधिक समय पहले एक-दूसरे को डेट भी कर चुके थे। उनकी आखिरी एक्स पोस्ट बिग बॉस के घर के अंदर एक-दूसरे को गले लगाते हुए उनकी एक तस्वीर है।

Shefali Jariwala's last X post was for her dost and ex-boyfriend Sidharth Shukla | Shefali Jariwala Death: 'तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे..', शेफाली जरीवाला ने अपनी आखिरी X पोस्ट एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखा

Shefali Jariwala Death: 'तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे..', शेफाली जरीवाला ने अपनी आखिरी X पोस्ट एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखा

नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री में हर कोई सदमे में है। एक्स पर उनकी आखिरी पोस्ट उनके दोस्त और पूर्व प्रेमी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए थी, जिनकी भी 40 के दशक में इसी तरह की परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। 

शेफाली और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 का हिस्सा थे और 15 साल से अधिक समय पहले एक-दूसरे को डेट भी कर चुके थे। उनकी आखिरी एक्स पोस्ट बिग बॉस के घर के अंदर एक-दूसरे को गले लगाते हुए उनकी एक तस्वीर है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे दोस्त @sidharth_shukla (दिल इमोजी) (sic)।" उनकी यह पोस्ट सिद्धार्थ की पुण्यतिथि, 2 सितंबर, 2024 को की गई थी।

बॉलीवुडलाइफ के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि कैसे वह और सिद्धार्थ डेटिंग बंद करने के बाद भी सौहार्दपूर्ण बने रहे। उन्होंने खुद को समान रुचियों वाले तार्किक लोग बताया। उन्होंने कहा, "देखिए, शुरू में हम एक-दूसरे से जुड़े और फिर हमारे बीच बहुत झगड़ा हुआ। जब वह सीक्रेट रूम से वापस आया, तो हमारा समीकरण बेहतर हो गया। हम दोनों बहुत तार्किक लोग हैं। साथ ही, हमारी रुचियां भी समान हैं। हम यात्रा, अंतरिक्ष, बुलेट ट्रेन और न जाने क्या-क्या बातें करते थे। डेटिंग बंद करने के बाद भी, जब भी हम एक-दूसरे से टकराते थे, तो हम हमेशा सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आते थे।" 

15 साल पहले शेफाली और सिद्धार्थ ने कुछ समय के लिए डेट किया था। एक दशक से ज़्यादा समय पहले शेफाली ने एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी। शेफाली जरीवाला को शुक्रवार रात मुंबई में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने की ख़बर है। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

फिलहाल पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है, जिसके बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा। इस बीच, मुंबई पुलिस देर रात जांच के लिए शेफाली के अंधेरी स्थित घर पहुँची। मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी और उसने घर की गहन तलाशी ली।

Web Title: Shefali Jariwala's last X post was for her dost and ex-boyfriend Sidharth Shukla

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे