BB 13: सलमान खान ने इन 4 सदस्यों को बेइज्जत कर निकाला घर से बाहर! 6 एक्स रे और 2 फ्रैक्चर्स हैं इसकी वजह
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 7, 2019 13:45 IST2019-12-07T13:45:28+5:302019-12-07T13:45:28+5:30
सलमान खान के गुस्से ने बिग बॉस के घर में उत्पात मचाने वाले लोगों को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रोमो में यह दिखाया गया है कि सलमान खान चार सदस्यों को अपने बैग पैक करके घर से बाहर निकले को कह रहे हैं।

BB 13: सलमान खान ने इन 4 सदस्यों को बेइज्जत कर निकाला घर से बाहर! 6 एक्स रे और 2 फ्रैक्चर्स हैं इसकी वजह (Photo Credit: Instagram)
बिग बॉस के घर में इन दिनों जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। लेकिन इस 'वीकेंड का वॉर' में सलमान खान सभी सदस्यों की बड़े ही जोरदार तरीके से क्लास भी लगाने वाले हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें यह दिख रहा है कि सलमान खान बेहद गुस्से में हैं और चार सदस्यों को अपने बैग पैक करके घर से बाहर निकले को कह रहे हैं।
वीडियो में सलमान खान काफी गुस्से में हैं और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि... एक सिंपल से टास्क में आप एक दूसरे पर अपनी आक्रामकता दिखा रहे हो। टास्क खेल रहे हो या एक दूसरे पर आपनी ताकत ताकत दिखा रहे हो। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, एक पिटेगा दूसरा मारेगा और घर से निकल जाओगे... ईडियट्स... एक दिन में 6 एक्सरे निकाले गए हैं, दो फ्रैक्चर्स हुए हैं। ऐसा कहते हुए सलमान खान अचानक शहनाज से कहते हैं कि शहनाज जाओ अपने बैग्स पैक करो।
इसके बाद सलमान खान बाकी तीन लोगों के नाम अनाउंस करते हैं। शहनाज के बाद सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला का नाम अनाउंस करते हैं। इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ को पहली ही फुरसत में निकलने को कहते हैं और कहते हैं कि पैक योर बैग्स। लास्ट में सलमान आसिम को घर से निकलने का आदेश देते हैं।
शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और आसिम का नाम अनाउंस करने के बाद सलमान खान बिग बॉस से घर का गेट खोलने को कहते हैं। इसके बाद घर का गेट खुलता है और ये चारें सदस्य घर से बाहर जाते हुए नजर आते हैं।
यानी कुल मिलाकर सलमान खान के गुस्से ने बिग बॉस के घर में उत्पात मचाने वाले लोगों को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन क्या 'वीकेंड का वॉर' में कुछ ट्विस्ट आने वाला है? क्या सच में सलमान खान ने चारों सदस्यों को घर से बाहर कर दिया है? इन सब सवालों का जवाब 'वीकेंड का वॉर' में देखने को मिलेगा।
यहां देखें 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड का प्रोमो...