प्रत्यूषा बनर्जी के Ex बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने सलोनी शर्मा से की शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 16, 2018 11:30 IST2018-11-16T10:57:40+5:302018-11-16T11:30:29+5:30

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने सलोनी शर्मा के साथ शादी कर ली है।

Pratyusha Banerjee's ex boyfriend Rahul Raj Singh married Saloni Sharma | प्रत्यूषा बनर्जी के Ex बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने सलोनी शर्मा से की शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

फाइल फोटो

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने सलोनी शर्मा के साथ शादी कर ली है। राहुल ने सलोनी के साथ अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 

सोशल मीडिया पर शादी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है आज के इस शुभ दिन में हम शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने एक दूसरे से जीवनभर प्यार,  और एक दूसरे के साथ का वादा किया है। प्लीज आप सभी हमारे इस नए सफर में अपना आशीर्वाद दें। राहुल और सलोनी ने इसके साथ हबी और वाइफी और नवंबर कपल हैशटैग का इस्तेमाल किया है। राहुल और सलोनी एक दूसरे को 2011 से 2015 तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे।

प्रत्यषा की सुसाइड के बाद आए थे चर्चा में 

प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में सुसाइड कर ली थी जिसके बाद से राहुल चर्चा में हैं। जिस वक्त प्रत्यूषा ने आत्महत्या की थी दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे थे। प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल पर कई आरोप लगे थे इतना ही नहीं राहुल को मर्डर केस में गिरफ्तार भी किया गया था। राहुल टीवी सीरीयल में भी काम कर चुके हैं।

प्रत्यूषा की आत्महत्या के बाद ये बात सामने आई थी सलोनी की वजह से अक्सर राहुल और प्रत्यूषा में लड़ाई होती थी। जबकि सलोनी ने प्रत्यूषा पर इल्जाम लगाया था कि वो उनके और राहुल के बीच में आई थीं। हालांकि अभी तक प्रत्यूषा मर्डर केस की गुत्थी सुलझी नहीं है और राहुल ने दूसरी शादी भी कर ली है और भी अपनी पहली गर्लफ्रेंड के साथ ही।

Web Title: Pratyusha Banerjee's ex boyfriend Rahul Raj Singh married Saloni Sharma

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे