BB 13: खत्म हुआ पारस छाबड़ा का बिग बॉस का सफर! गले लगकर फूट-फूटकर रोईं शहनाज गिल; देखें वीडियो
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 5, 2019 13:29 IST2019-12-05T13:28:07+5:302019-12-05T13:29:24+5:30
प्रोमो में शुरुआत में यह दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान पारस छाबड़ा चीटिंग करते हैं। पारस की हरकतों के देखते हुए घर वाले इसका जमकर विरोध करते हैं, फिर बिग बॉस पारस का नाम अनाउंस करके सबको हैरान कर देते हैं।

BB 13: खत्म हुआ पारस छाबड़ा का बिग बॉस का सफर! गले लगकर फूट-फूटकर रोईं शहनाज गिल (Photo Credit: BB13)
बिग बॉस सीजन 13 में इन दिनों रोज कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब यह खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस के घर से पारस छाबड़ा को बेघर किया जा रहा है। बिग बॉस के फैन पेज पर बिग बॉस सीजन 13 के गुरुवार को ब्रॉडकास्ट होने वाले शो का प्रोमो शेयर किया गया है।
गुरुवार के एपिसोड में कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बिग बॉस के फैन पेज biggbossofficial13_ पर एक वीडियो शेयर किया गया है जसमें यह नजर आ रहा है कि पारस को घर से निकलने के लिए कहा गया है और वे सबसे गले लगकर अलविदा कह रहे हैं। पारस के एविक्शन के दौरान शहनाज गिल फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
इस प्रोमो से यह क्लेयर नहीं हो रहा है कि क्या सच में पारस छाबड़ा को घर से बेघर किया गया है या वे सीक्रेट रूम में जा रहे हैं। खैर यह तो आज शाम के एपिसोड में क्लेयर हो ही जाएगा।
प्रोमो में शुरुआत में यह दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान पारस छाबड़ा चीटिंग करते हैं। पारस की हरकतों के देखते हुए घर वाले इसका जमकर विरोध करते हैं। पारस के दोस्त तक उन्हें ऐसा ना करने की सलाह देते हैं, लेकिन पारस किसी की बात पर ध्यान नहीं देते हैं और संचालक होने की पावर का जमकर फायदा उठाते हैं।
कैप्टेंसी टास्क के बाद बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है और बिग बॉस पारस का नाम लेते हैं। इसके बाद पारस सबको बाय बोलकर अलविदा कहने लगते हैं। ये सब देखकर शहनाज गिल पारस के गले लगकर खूब रोती हैं। इस दौरान शहनाज इस बात को एक्सेप्ट कर लेती हैं कि वो पारस छाबड़ा से प्यार करती हैं।
पारस का बिग बॉस के घर से एकदम से एविक्शन होना उनके फैंस को रास नहीं आ रहा है। पारस के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन ये तो आज का पूरा एपिसोड देखकर ही खुलासा होगा कि सच में पारस घर से बेघर हो रहे हैं या कोई बड़ा ट्वि्स्ट आने वाला है।
यहां देखें बिग बॉस सीजन 13 के गुरुवार वाले एपिसोड का प्रोमो...