65 वर्षीय डायरेक्टर ने कहा था 'टॉप उतारो', कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2020 10:58 IST2020-01-07T10:57:52+5:302020-01-07T10:58:47+5:30

टेलीविजन इंडस्ट्री और वेब सीरीज में काम कर अपनी पहचान बना चुके एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर अपना बयान पेश किया है। एक्ट्रेस मल्हार राठोड़ ने इस पर खुलासा हाल ही में किया है।

malhaar rathod share her casting couch experience | 65 वर्षीय डायरेक्टर ने कहा था 'टॉप उतारो', कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा

65 वर्षीय डायरेक्टर ने कहा था 'टॉप उतारो', कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा

Highlightsबॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री दोनों में काम पाने के लिए अभिनेता और अभिनेत्रियों को जमकर संघर्ष करना पड़ता है कई सेलेब्स बता चुके हैं कि इंड्रस्टी का सफर इतना आसान नहीं होता है

बॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री दोनों में काम पाने के लिए अभिनेता और अभिनेत्रियों को जमकर संघर्ष करना पड़ता है। कई सेलेब्स बता चुके हैं कि इंड्रस्टी का सफर इतना आसान नहीं होता है।  ऐसे में कास्टिंग काउच को लेकर भी कई खुलासे होते रहते हैं।  हालांकि ये मामले अधिकांशतौर पर तब सामने आए हैं जब सेलेब्स ने अपनी पहचान बना ही होती है।

ऐसे ही टेलीविजन इंडस्ट्री और वेब सीरीज में काम कर अपनी पहचान बना चुके एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर अपना बयान पेश किया है। एक्ट्रेस मल्हार राठोड़ ने इस पर खुलासा हाल ही में किया है।


मल्हार ने हाल ही में अपनी आप बीती साझा की है।  एक्ट्रेस ने बताया है कि उनको किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि कई साल पहले जब मैं इंडस्ट्री में नई थी।

उस वक्त एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का सामना किया था। मल्हार ने बताया है कि एक 65 साल के एक  डायरेक्टर ने उन्हें उतारने को कहा था। एक्ट्रेस उस समय इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त काफी डर गई थीं।

मल्हार अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं  जिन्होंने इस तरह की परेशानी का सामना किया हो। कई बड़े बड़े चेहरे भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। कई सेलेब्स तो इस वजह से इंडस्ट्री को अलविदा भी कह चुके हैं। वहीं विद्या बालन, सुरवीन चावला जैसे सितारे भी अपने इस तरह के अनुभवों को साझा कर चुके हैं। 

हाल ही में एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बताया था कि अगर आपका इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है तो आपके लिए काफी मुश्किल होती है। वहीं मल्हार ने कई परेशानियों को झलते हुए अब खुद की एक पहचान बना ली है।  मल्हार हॉटस्टार पर 'तेरे लिए ब्रो', 'सनसिल्क रियल एफएम' और 'होस्टेजेस' जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

Web Title: malhaar rathod share her casting couch experience

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे