Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview: अभि-प्रज्ञा के बाद अब रणबीर-प्राची की लव केमिस्ट्री देख बेताब हुए फैंस, जानिए क्या होगा आगे...

By अमित कुमार | Updated: March 23, 2020 14:41 IST2020-03-23T14:41:13+5:302020-03-23T14:41:13+5:30

Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview:रणबीर प्राची को खुद से प्यार करने के लिए फोर्स नहीं करता है। वह कहता है, तुम्हें जितना समय चाहिए ले लो, मैं तुम पर दबाब नहीं डालूंगा।

Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview Ranbir accepts his love front of Prachi | Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview: अभि-प्रज्ञा के बाद अब रणबीर-प्राची की लव केमिस्ट्री देख बेताब हुए फैंस, जानिए क्या होगा आगे...

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights रणबीर बार-बार प्राची को फ़ोन करता हैं लेकिन प्राची उसे किसी तरह का जवाब नहीं देती है। रणबीर माया के सामने प्राची को प्यार की एक्टिंग करने को कहता है।

Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview:कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में सोमवार को प्राची और रणबीर के बीच की केमिस्ट्री को एक अलग ही अंदाज में दिखाया जाएगा।  रणबीर बार-बार प्राची को फ़ोन करता हैं लेकिन प्राची उसे किसी तरह का जवाब नहीं देती है। इसके बाद रणबीर प्राची के घर चला जाता है और वहां जाकर उसे अपनी फीलिंग्स के बारें में बताता है। वह कहता है कि वह उससे प्यार करता है। 

हालांकि, रणबीर प्राची को खुद से प्यार करने के लिए फोर्स नहीं करता है। वह कहता है, तुम्हें जितना समय चाहिए ले लो, मैं तुम पर दबाब नहीं डालूंगा। तुम्हें कभी खुद से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं करुंगा। इतना ही नहीं अगर तुम चाहो तो तुम मुझे मना भी कर सकती हो। दूसरी तरफ प्राची रणबीर से इस रिश्ते अपनाने के लिए समय मांगती है। लेकिन रणबीर माया के सामने प्राची को प्यार की एक्टिंग करने को कहता है। 

कुछ ऐसा रहा था पिछला एपिसोड

अभि-प्रज्ञा को अपनी बेटी को याद करेंगे। कियारा को 20 साल पहले तनु (लीना जुमानी) और किंग सिंह (मिशाल रहेजा) मिलकर किडनेप किया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। कियारा को याद कर प्रज्ञा और अभि दोनों काफी भावुक दिखाई पड़ते हैं। वह दोनों आज भी अपनी बेटी को उसी तरह मिस करते हैं, जैसा कि 20 साल पहले करते थे।

Web Title: Kumkum Bhagya 23 March 2020 Preview Ranbir accepts his love front of Prachi

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे