...तो ऐसे फंसी मर्डर और पुलिस के चक्कर में गोपी बहू देवोलीना, जानें पूरा मामला और उनका बयान

By मेघना वर्मा | Updated: December 10, 2018 11:14 IST2018-12-10T11:14:40+5:302018-12-10T11:14:40+5:30

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हीरा व्यापारी और आरोपी सचिन पवार बिजनेस पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर कोई विवाद हो गया था।

know all about story of gopi bahu, devoleena bhattacharjee open up on police interrogation in diamond merchant murder case | ...तो ऐसे फंसी मर्डर और पुलिस के चक्कर में गोपी बहू देवोलीना, जानें पूरा मामला और उनका बयान

...तो ऐसे फंसी मर्डर और पुलिस के चक्कर में गोपी बहू देवोलीना, जानें पूरा मामला और उनका बयान

टीवी चैनल की सबसे संस्कारी और सीधी-साधी बहू गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्य पर एक संगीन आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोपी बहू हीरा कारोबारी के मर्डर केस में शामिल थीं। इस शक के बेस पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया है। उनके फैंस के लिए यह हैरान करने वाली घटना थी। जानिए क्या है पूरा माजरा। 

दर्शकों के लिए इस बात पर यकीन करना बेहद ही मुश्किल था कि गोपी बहू का नाम ऐसे किसी संगीन जुर्म से जोड़ा भी जा सकता है क्योंकि वो अपने टीवी सिरियल्स और रीयल लाइफ में भी लोगों को संस्कार के पाठ पढ़ाया करती हैं। पुलिस की जांच के मुताबिक हीरा व्यापारी राजेश्वर उदानी की हत्या की साजिश सचिन पवार ने की। वहीं सचिन का देवोलीना से अफेयर था और राजेश्वर ने कई बार देवोलीन से दुर्व्यवहार करने की कोशिश भी की थी। 

सीडीआर से मिला क्लू

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हीरा व्यापारी और आरोपी सचिन पवार बिजनेस पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर कोई विवाद हो गया था जिसके बाद उदानी कई बार देवोलीना को कॉल करता था। ये बात सचिन को पसंद नहीं थी। इन सभी बातों का खुलासा तब हुआ जब मामले की जांच के लिए पुलिस ने सीडीआर खंगालने शुरू किए। इसमें मोबाइल फोन से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना के कई कॉल रिकॉर्ड्स मिले। 

देवोलीना का आया बयान

देवोलीना ने इस मसले पर हाल ही में बयान दिया है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में उन्होंने बताया है कि वो अभी कोई बयान नहीं देना चाहतीं इस मामले में वो अगल से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी जिसमें इस बात पर खुलकर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि  'मैं अभी कोई बयान नहीं दे सकती क्योंकि मेरे वकील ने अभी ऐसा करने से मना कर दिया है। तो 2 या 3 दिन बाद जब चीजें ठीक हो जाएंगे तब मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित करूंगी।'
 

Web Title: know all about story of gopi bahu, devoleena bhattacharjee open up on police interrogation in diamond merchant murder case

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे