'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' पर बोले करण पटेल, एकता कपूर ने तय किया मिस्टर बजाज का रोल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 8, 2020 14:04 IST2020-07-08T14:04:50+5:302020-07-08T14:04:50+5:30

करण पटेल ने बताया कि एकता कपूर ने तय किया कि वो नागिन 5 करेंगे या फिर कसौटी जिंदगी की। दरअसल, उन्हें दोनों ही शो के लिए ऑफर मिला था।

Karan Patel says he was approached for Naagin 5 too but Ekta Kapoor decided to do Kasautii Zindagi Kay | 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' पर बोले करण पटेल, एकता कपूर ने तय किया मिस्टर बजाज का रोल

नागिन 5 और कसौटी जिंदगी की में करण को ऑफर किए गए रोल (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसोशल मीडिया पर करण पटेल का मिस्टर बजाज का लुक वायरल हो रहा है।वायरल हो रही फोटो में करण पटेल का जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है।

'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) फेम करण पटेल (Karan Patel) अब जल्द ही टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को रिप्लेस किया है। इस बीच करण ने खुलासा किया कि उन्हें 'नागिन 5' भी ऑफर किया गया था।

करण को दोनों सीरियल किए गए थे ऑफर

पिंकविला के अनुसार, करण पटेल ने बताया कि उन्हें दोनों सीरियल ऑफर किए गए थे, लेकिन एकता कपूर ने उन्हें मिस्टर बजाज के किरदार के बारे में विचार करने को कहा। करण ने कहा, 'मुझे संपर्क किया गया था। मगर तब एकता ने फैसला किया कि मुझे यहां बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि वह मुझे मिस्टर बजाज के रूप में देख रही थीं। एक तरफ बजाज और दूसरी तरफ डसेगा तो कैसा लगेगा और इस तरह से उन्होंने तय किया कि मैं क्या करूंगा।'

वायरल हुआ मिस्टर बजाज का नया लुक

बता दें, सोशल मीडिया पर करण पटेल का मिस्टर बजाज का लुक वायरल हो रहा है। वायरल हो रही फोटो में करण पटेल का जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है। साथ ही सूटेड बूटेड लुक में करण पटेल काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनके इस लुक में मिस्टर बजाज के तेवर साफ देखने को मिलते हैं। शो में करण पटेल की एंट्री का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

अपने नए रोल के लिए उत्साहित हैं करण

वहीं, हाल ही में करण पटेल ने कहा था कि वह इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा था, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि फैंस मिस्टर बजाज के रोल में मुझे काफी पसंद करेंगे। मैं  चाहता हूं कि फैंस मुझे इस किरदार में देखकर खुद डिसाइड करें कि मैंने इसे अच्छा निभाया या नहीं और मैं इस रोल में कितना फिट बैठता हूं ये भी मेरे फैंस ही तय करेंगे।'

Web Title: Karan Patel says he was approached for Naagin 5 too but Ekta Kapoor decided to do Kasautii Zindagi Kay

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे