वह गुस्से में हाथ पांव चलाती थी, अब करण मेहरा ने लगाए पत्नी पर मारपीट के आरोप, कहा- खुदकुशी का आने लगा था विचार

By अनिल शर्मा | Updated: June 5, 2021 15:30 IST2021-06-05T15:21:51+5:302021-06-05T15:30:40+5:30

करण ने पत्नी निशा पर मारपीट का आरोप लगाया है। यही नहीं इस स्टेज पर पहुंच गए थे कि उनके मन में खुदकुशी के विचार आने लगे थे।

karan mehra accuses nisha rawal of assault came a stage when became suicidal | वह गुस्से में हाथ पांव चलाती थी, अब करण मेहरा ने लगाए पत्नी पर मारपीट के आरोप, कहा- खुदकुशी का आने लगा था विचार

वह गुस्से में हाथ पांव चलाती थी, अब करण मेहरा ने लगाए पत्नी पर मारपीट के आरोप, कहा- खुदकुशी का आने लगा था विचार

Highlightsकरण ने पत्नी निशा पर मारपीट का आरोप लगाया हैकरण के मन में खुदकुशी के विचार आने लगे थे

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता फेम करण मेहरा और पत्नी निशा रावल के घरेलू हिंसा के मामले में अब नया मोड़ आया है। कुछ दिन पहले निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था लेकिन अब करण ने पत्नी निशा पर मारपीट का आरोप लगाया है। यही नहीं इस स्टेज पर पहुंच गए थे कि उनके मन में खुदकुशी के विचार आने लगे थे।

दैनिक भास्कर के मुताबिक करण ने निशा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा गुस्से से भरी रहती थी और शुरुआत में वह मुझे मारपीट से भी करती थी। उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ पांव चलाती है। उसको समझ नहीं आता है। वह चीजें फेंकने और तोड़ने लगती है।

करण ने आगे कहा कि मैंने सोचा कि वह बेहतर हो जाएगी और कुछ हद तक हुई भी। लेकिन वह फिर से एक्टिव होने लगी। पिछले चार-पांच साल से चीजें सही नहीं चल रही थीं और एक स्थिति ऐसी भी आ गई थी, जब मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था।

करण को बेटे कविश की चिंता

करण को बेटे की भी चिंता है। करण के मुताबिक पहले बेटे को निशा के पास ही रहने देना चाहते थे लेकिन वे नहीं चाहते की इस विवाद का बेटे कविश पर असर करे। वहीं निशा के लगाए सारे आरोपों को खारिज किया और कहा कि मैं उसे कभी भी किसी तरह से तकलीफ नहीं दे सकता। बल्कि जब मैं अपनी मां से फोन पर बता कर रहा था, वह मुझे बेडरूम में खींच लाई और अचानक मुझे और मेरे परिवार को गाली देने लगी। उसने मुझ पर थूका भी। 

Web Title: karan mehra accuses nisha rawal of assault came a stage when became suicidal

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे