सलमान खान ने कपिल शर्मा को दी ये सख्त हिदायत, जानिए क्या?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 29, 2019 09:55 IST2019-07-29T09:55:59+5:302019-07-29T09:55:59+5:30

सलमान खान ने कपिल शर्मा को विवादों से दूर रहने को कहा है। खबर के अनुसार कपिल का शो इन दिनों काफी अच्छा कर रहा है।

Kapil Sharma Show producer Salman Khan strictly instructs comedian not to get into controversy | सलमान खान ने कपिल शर्मा को दी ये सख्त हिदायत, जानिए क्या?

सलमान खान ने कपिल शर्मा को दी ये सख्त हिदायत, जानिए क्या?

Highlightsकपिल शर्मा को एक्टर सलमान खान का सहारा मिला है। इस समय कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर खुद सलमान खान हैं।

सुनील ग्रोवर से साथ झगड़े के बाद मुश्किल में फंसे कपिल शर्मा को एक्टर सलमान खान का सहारा मिला है। शो दोबारा चलने के बाद से टीआरपी में भी कपिल शर्मा शो अच्छा कर रहा है। ऐसे में सलमान खान ने कपिल को सख्त हिदायत दी है। 

सलमान खान ने कपिल शर्मा को विवादों से दूर रहने को कहा है। खबर के अनुसार कपिल का शो इन दिनों काफी अच्छा कर रहा है। ऐसे में शो के प्रोड्यूसर होने के नाते सलमान खान के कपिल को सलाह दी है कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे विवाद पैदा हो।

वहीं शो में सुनील ग्रोवर की वापसी पर सोर्स ने ना का जवाब दिया है। यानि अब सलमान की सलाह के बाद कपिल शर्मा किसी से भी पंगा नहीं लेगें और चुपचाप बस अपने काम पर ही ध्यान देंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है उनको शो से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाए।

कुछ समय पहले कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर से फ्लाइल में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह एक के बाद एक विवादों में घिर गए थे। यहां तक की शो तक को बंद करना पड़ा था अब बहुत मुश्किलों के बाद कपिल ने अपनी वापसी की है वह भी नहीं चाहेंगे कि किसी कारण से शो पर फर्क पड़े।
 

Web Title: Kapil Sharma Show producer Salman Khan strictly instructs comedian not to get into controversy

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे