रश्मि को धोखे में रखकर अरहान कर रहे थे उनके पैसों की हेराफेरी! सलमान खान करेंगे ये बड़ा खुलासा
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 7, 2019 16:16 IST2019-12-07T16:15:26+5:302019-12-07T16:16:00+5:30
रश्मि ने बिग बॉस सीजन 13 में जाने से पहले अपने घर और बैंक अकाउंट की जिम्मेदारी अरहान को सौंप दी थी। लेकिन जब से रश्मि बिग बॉस के घर में हैं, अरहान उनके पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा था।

रश्मि को धोखे में रखकर अरहान कर रहे हैं उनके पैसों की हेराफेरी! सलमान खान करेंगे ये बड़ा खुलासा (Photo Credit: Instagram)
बिग बॉस सीजन 13 में इस बार 'वीकेंड का वॉर' में जो होने जा रहा है उसे देखकर रश्मि सहित फैंस को भी करारा झटका लगने वाला है। बिग बॉस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान यह कह रहे हैं अरहान खान शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। इस बात को सुनकर रश्मि देसाई काफी हैरान हो जाती हैं।
प्रोमो सामने आने के बाद अब पिंकविला की एक एक्सक्लूसिव खबर भी सामने आई है जो रश्मि के पैरों तले जमीन खिसका सकती है। दरअसल, पिंकविला ने रश्मि के करीबी सूत्रों से कुछ जानकारी इकट्ठा की है। सूत्रों ने बताया है कि रश्मि अरहान पर आंख बंद करके भरोसा करती हैं।
सूत्र ने बताया कि रश्मि ने बिग बॉस सीजन 13 में जाने से पहले अपने घर और बैंक अकाउंट की जिम्मेदारी अरहान को सौंप दी थी। लेकिन जब से रश्मि बिग बॉस के घर में हैं, अरहान उनके घर और पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। अरहान रश्मि के पैसों को बाहर पूरी तरह उड़ा रहा था, लेकिन इन पैसों को उन्होंने कब कहां उड़ाया है इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
सूत्र ने पिंकविला को बताया कि जब से रश्मि बिग बॉस के घर गईं हैं तब से अरहान रश्मि के ही घर में रह रहे हैं। जब से अरहान भी इस बिग बॉस सीजन 13 में दोबारा चले गए हैं, तबसे अरहान की पूरी फैमिली रश्मि के ही घर पर डेरा जमाए बैठी है।
इन पूरी बातों की जानकारी रश्मि को बिल्कुल भी नहीं है। रश्मि यही मानती है कि अरहान खान बहुत ही नेक दिल इंसान है और रश्मि को बहुत प्यार करता है। लेकिन जिस तरह यह खबर सामने आ रही है इससे यह बड़ा सवाल पैदा हो रहा है कि कहीं अरहान, रश्मि के साथ फ्रॉड तो नहीं कर रहे?
पिंकविला की रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि रश्मि को अरहान की सच्चाई बताने के लिए सलमान खान से कॉन्टेक्ट किया गया था। कुछ समय पहले कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए प्रोमो से यह साफ हो रहा है कि सलमान खान अब रश्मि को सारी सच्चाई बता देंगे।