मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने 4 महीने बाद सामने आकर परिवार को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, देखकर आपको नहीं होगा यकीन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 31, 2018 08:36 IST2018-03-31T08:36:23+5:302018-03-31T08:36:23+5:30
पिछले 4 महीनों से गायब मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने कल एक वीडियो के द्वारा बताया अपने गायब रहने का प्रमुख कारण और अपने परिवार को लेकर दिया सनसनीखेज़ बयान

Famous Comedian Siddharth Sagar Posted a Video on Instagram| स्टैंडअप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर
'ए वेडनेसडे' में नसीरुद्दीन के किरदार की मिमकिरी को लेकर फेमस हुए 'कॉमेडी सर्कस' के स्टैंडअप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले 4 महीनों से गायब थे. उनके दोस्तों और परिचितों को भी नहीं पता था कि वो कहां हैं. सिद्धार्थ सागर की माँ को कॉन्टेक्ट करने पर भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा था. मीडिया में ये बात उछलते ही सिद्धार्थ सागर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया ''हाय दोस्तो| मुझे बहुत सारे कॉल आए हैं मीडिया से, मेरे दोस्तों के भी कॉल आए कि मैं ठीक हूं या नहीं... मैं कहां पर हूं कैसा हूं... मैं अभी बहुत परेशानी से गुजरा हूँ, अपनी फैमिली के खिलाफ मैंने NC की थी. इसके अंदर उन्होंने बहुत साड़ी प्रॉब्लम मेरे लिए क्रिएट की, मेंटली बहुत हरैस हुआ हूँ, बहुत मुश्किल से परेशानी से निकला हूँ... अभी मैं जिस जगह पर हूँ उन्होंने मेरे को बहुत सपोर्ट किया है.... बहुत हेल्प किया है. मैं एक दो दिन में मीडिया से मिलूंगा और खुल के बताऊंगा कि मेरे साथ क्या हुआ है.''
देखें उनका वीडियो -