देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया दिव्या भटनागर का ऑडियो क्लीप, हुए कई हैरान करने वाले खुलासा

By अमित कुमार | Updated: December 12, 2020 16:06 IST2020-12-12T16:03:58+5:302020-12-12T16:06:32+5:30

एक्ट्रेस देवोलीना ने सोशल मीडिया पर दिव्या भटनागर का ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसके साथ ही उनकी मौत के बाद चुप्पी साधने वाले उनके दोस्तों को भी खरी-खोटी सुनाई है।

Devoleena Bhattacharjee shares chats and audio clip of Divya Bhatnagar against husband Gagan Gabru | देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया दिव्या भटनागर का ऑडियो क्लीप, हुए कई हैरान करने वाले खुलासा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsटीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के निधन के बाद से वह उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार बहस हो रही है। दिव्या भटनागर ने 7 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनके पति पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत के बाद लगातार उन्हें लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। दिव्या भटनागर के पति गगन गबरू पर एक्ट्रेस के परिवार वाले और दोस्तों ने गंभीर आरोप लगाया है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऑडियो क्लीप शेयर किया है। इसमें वह दावा कर रही हैं कि यह अवाज दिव्या भटनागर की है। 

इस ऑडियो में दिव्या अपने पति के बारे में बता रही हैं। इस दौरान वह रोती भी सुनाई दे रही हैं। वह कहती हैं कि किस तरह शादी करने के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।  दिव्या ऑडियो में कह रही हैं कि वह अभी तक अपने पति के रवैये पर चुप थीं। लेकिन अब उनसे बर्दाशत नहीं हो रहा है। दिव्या के मुताबिक, उनका पति उन्हें, उनकी मम्मी और भाई को धमकी दे रहा है। 

इतना ही नहीं दिव्या ने कहा कि उनका पति उन्हें लॉकडाउन में बेल्ट और चप्पल से मारता था। वह भाग गई क्योंकि उसके पति ने धमकी दी कि वह उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। दिव्या आगे कहती हैं कि हर किसी ने उनसे मना किया था कि गगन सेठी से शादी नहीं करें, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। उनके पति ने जानबूझकर उनके साथ शारिरिक संबंध नहीं बनाए थे। वह शादी के बाद फैमिली को आगे बढ़ाने चाहती हैं। लेकिन उनका पति बिल्कुल भी उनकी खुशी की परवाह नहीं करता। 

Web Title: Devoleena Bhattacharjee shares chats and audio clip of Divya Bhatnagar against husband Gagan Gabru

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे