Coronavirus: महानायक अमिताभ बच्चन ने पर्याप्त एहतियात बरतकर की केबीसी के लिए शूटिंग

By भाषा | Updated: May 7, 2020 05:43 IST2020-05-07T05:43:57+5:302020-05-07T05:43:57+5:30

अमिताभ बच्चन ने कहा कि सामाजिक संदेशों वाले वीडियो स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिये बनाए गए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में "एन्जिल्स इन व्हाइट" कहा।

Coronavirus: Actor Amitabh Bachchan shoots for KBC by taking adequate precautions | Coronavirus: महानायक अमिताभ बच्चन ने पर्याप्त एहतियात बरतकर की केबीसी के लिए शूटिंग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहानायक अमिताभ ने बुधवार को कहा कि पूरा एहतियात बरतते हुए उन्होंने सामाजिक संदेशों वाले वीडियो के साथ-साथ अपने शो “कौन बनेगा करोड़पति” के प्रोमो की शूटिंग की है।अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में 77 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सारे वीडियो क्लिप सिर्फ एक दिन में शूट किए गए।

महानायक अमिताभ ने बुधवार को कहा कि पूरा एहतियात बरतते हुए उन्होंने सामाजिक संदेशों वाले वीडियो के साथ-साथ अपने शो “कौन बनेगा करोड़पति” के प्रोमो की शूटिंग की है। अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में 77 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सारे वीडियो क्लिप सिर्फ एक दिन में शूट किए गए।

उन्होंने लिखा,"हां मैंने काम किया। अगर आपको उससे समस्या है, तो उसे अपने पास रखिए। काम के दौरान पूरी सावधानी बरती गई।’’ बच्चन ने लिखा, "और जो काम दो दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, वह एक दिन में ही पूरा हो गया।”

अभिनेता ने कहा कि सामाजिक संदेशों वाले वीडियो स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिये बनाए गए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में "एन्जिल्स इन व्हाइट" कहा।

उन्होंने आगे लिखा, "वे लगातार इस स्थिति में काम कर रहे हैं जिसके कारण हम अपने घरों में शांति पूर्वक सो सकते हैं। मैं व्यक्तिगत रुप से उन सभी का आभारी हूं।”

उन्होंने बताया, “और फिर मैंने केबीसी के 10-12 वीडियो शूट कर उनके लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पूरी की।” मशहूर शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 12वां संस्करण में चयन प्रक्रिया को इस महामारी के मद्देनजर पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है।

Web Title: Coronavirus: Actor Amitabh Bachchan shoots for KBC by taking adequate precautions

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे